यूपी 112 डायल की पीआरवी पर भी तैनात रहेंगी महिला पुलिसकर्मी

जनपद मुज़फ्फरनगर
  दिनांक-22.01.2020


   यूपी 112 डायल की पीआरवी पर भी तैनात रहेंगी महिला पुलिसकर्मी


       अवगत कराना है कि आज दिनांक-22.01.2020  को  SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा जनपद मुज़फ्फरनगर के सभी थाना क्षेत्रों में तथा हाईवे पर जनपदवासियों को तत्काल सहायता प्रदान करने व जनपद में कानून/ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने रखने*  हेतु चल रही पीआरवी पर तैनात पुलिस बल के साथ  *SSP महोदय द्वारा सभी पीआरवी पर महिला पुलिसकर्मीयों की भी तैनाती कर सभी पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना*  किया गया है 


      SSP महोदय द्वारा *जनपद में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए  यूपी 112 डायल की पीआरवी पर महिला पुलिसकर्मीयों  को तैनात किया गया है 


       जनपद मुज़फ्फरनगर


Comments