थानाध्यक्ष सूबे सिंह लगाया चरथावल थानाक्षेत्र में  लँगडो का छक्का,छटे बदमाश को किया घायल

*चरथावल कोतवाली में स्थित मंदिर में मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व  प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होते ही चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने 25 हजारी बदमाश को चखाया पीतल*


*थानाध्यक्ष सूबे सिंह लगाया चरथावल थानाक्षेत्र में  लँगडो का छक्का,छटे बदमाश को किया घायल*



*मुठभेड़ की सूचना पर तितावी,छपार फोर्स भी पहुंची मौके पर*


चरथावल/मुजफ्फरनगर


दरअसल चरथावल कोतवाली में स्थित मंदिर में मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व  प्रसाद वितरण कार्यक्रम था जिसके सम्पन्न होते ही  चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में दधेडु चौकी इंचार्ज राजकुमार चरथावल कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी,सिपाही राहुल त्यागी,रघुराज,विकास आदि पुलिस टीम के साथ पावटी पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे तभी बाईक पर सवार होकर पावटी की तरफ से आए दो बाईक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उक्त बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए बाईक को दौड़ा लिया जवाबी फायरिंग में 25 हजार का ईनामी बदमाश मुर्सलीन उर्फ पम्पा पुत्र मुकीम निवासी निरधना थाना चरथावल घायल हो गया जबकि उसका साथी नसीम पुत्र घसीटा निवासी मौहल्ला पीरगान थाना चरथावल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने काम्बिंग अभियान चलाया बदमाश पर  लूट,चोरी,गौकशी आदि के 01 दर्जन से अधिक  गम्भीर मुकदमे दर्ज है।बदमाशो के पास से 1 तमंचा,3 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 315 बोर व बिना नम्बर की  प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश गौकशी व मुठभेड़ के मुकदमे में थाना चरथावल से  वांछित चल रहा था।उधर मुठभेड़ की सूचना पर छपार,तितावी की पुलिस फोर्स मौके पर


Comments
Popular posts
जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न।
Image
नव विवाहिता ने पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से जान के खतरे की जताई आशंका
Image
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास क्या नागरिक संशोधन विधेयक संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है आइए जाने
मंसूरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता
Image
05 लाख की चोरी का खुलासा, 100%  बरामदगी व चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
Image