*~ सराहनीय कार्य ~*
*थाना तितावी ने किया हत्या के अभियोग का सफल अनावरण, 01 अभियुक्त आलाकत्ल रस्सी व जेसीबी सहित गिरफ्तार*
अवगत कराना है कि अनुज पुत्र फूल कुमार निवासी ग्राम अटाली थाना तितवी जनपद मुजफ्फरनगर की गुमशुदगी थाना तितावी पर दिनांक 07.12.2019 को दर्ज की गयी थी, जिसमें जांच के दौरान अभियुक्त सौरभ पुत्र बागडी निवासी ग्राम चंदेनामाल थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया।
दौराने पूछताछ अभियुक्त ने बताया कि वह जेसीबी से खुदाई का काम करता था, *अनुज उपरोक्त की प्रेमिका से एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते उसने अनुज को बुलाकर रस्सी से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी* और जेसीबी से गड्ढा खोदकर अनुज उपरोक्त का शव दबा दिया था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
*1* सौरभ पुत्र बागडी निवासी ग्राम चंदेनामाल थाना थानाभवन जनपद शामली
*बरामदगी*
*1* 01 जेसीबी(घटना में प्रयुक्त)
*2* 01 रस्सी(आलाकत्ल)
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*