*खोये पर्स लौटाने पर जताया मुजफ्फरनगर पुलिस का आभार*
*दिनांक 11.12.2019*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.12.2019 को मुजफ्फरनगर पुलिस के जवानों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए खोये हुए 02 पर्स को उनके मालिकों के सुपुर्द किया।
*1.* *चीता 6 पर तैनात है0का0 236 अजीत सिंह* मय हमराहिगण (थाना कोतवाली नगर) जब गश्त करते हुए हनुमान चौक पहुंचे तो उन्हे किसी महिला का पर्स सडक पर पडा मिला, पर्स को तुरन्त कब्जे में लेकर चैक किया गया तो उसमें 3800 रुपये व अन्य जरुरी कागजात थे। पुलिसकर्मियों द्वारा पर्स में मिली आई0डी के माध्यम से महिला को सूचना दी तथा उन्हे पर्स चेक कराते हुए सुपुर्द किया गया।
*2.* *चीता 15 पर तैनात कां0 47 कपिल* मय हमराहिगण(थाना नई मण्डी) जब गश्त करते हुए जानसठ बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हे पर्स सडक पर पडा मिला, पर्स को चैक किया गया तो पर्स मालिक की पहचान मोहम्मद तनवीर निवासी नैराना मु0नगर के रूप में हुई, जिसमें ATM, CREDIT CARD,पैसे व अन्य कागजात थे। पर्स में लिखे मोबाईल नम्बर से पुलिसकर्मियों द्वारा पर्स मालिक से वार्ता की गयी तथा पर्स को उनके सुपुर्द किया गया।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*