*जनपद मुज़फ्फरनगर*
*सराहनीय कार्य--थाना जानसठ*
*थाना जानसठ पुलिस द्वारा *02 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर* अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की *02 कार व 04 मोटर साईकिल बरामद*
अवगत करना है कि आज दिनांक-26.11.2019 को थाना जानसठ द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग* का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 02 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की 02 कार व 04 मोटर साईकिल बरामद की गयी है I
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*
1. फरीद पुत्र शराफत निवासी सैनी नगर थाने के सामने कस्बा व थाना खतौली जनपद मुज़फ्फरनगर हाल पता मोहल्ला किला थाने के पीछे क़स्बा व थाना देवबंद जनपद सहारनपुर I
2. अहसान पुत्र फकरुद्दीन निवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ जनपद मुज़फ्फरनगरI
*प्रकाश में आये अभियुक्तगण*
1.वसीम पुत्र सालीम निवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ जनपद मुज़फ्फरनगरI
2.परवेज पुत्र अमीर आजमनिवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ जनपद मुज़फ्फरनगरI
3.शिवकुमार पुत्र इकबाल निवासी ग्राम मंतोड़ी थाना जानसठ जनपद मुज़फ्फरनगरI
*पूछताछ का विवरण*
गिरफ्तार अभियुक्तगण के दौरान पूछताछ बताया कि *हम सभी वाहनों को चोरी करके गैर राज्यों में बेचते है तथा गिरफ्तार अभियुक्त फरीद व अहसान की निशादेही पर साथी अभियुक्तों के मसकनों से चोरी की कार व 04 मोटर साईकिल बरामद* की गयी है
*बरामदगी का विवरण*
1. 01 सेंट्रो कार नम्बर UK 07 BM 8947
2. 01 मारूति कार नम्बर UP 83 AB 3784
3. 01 मोटर साईकिल स्पेलेंडर नम्बर UP 15 AC 7053
4. 01 मोटर साईकिल सीडी डीलक्स नम्बर UP 12 AE 3093
5. 01 मोटर साईकिल स्पेलेंडर नम्बर DL 4C AX 9532
6. 01 मोटर साईकिल रॉयल इन्फिल्ड UK 07 BY 3131
*मीडिया सैल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*