रोहाना में मौत का घर बन रहा अधूरा पुल, अधिकारी मौन

रोहाना में मौत का घर बन रहा अधूरा पुल, अधिकारी मौन


अधूरा पुल पड़ा होने के कारण हो चुके है सैकड़ो हादसे


एक्सीडेंटो ने खोली सड़क व्यवस्था की पोल


 मुजफ्फरनगर रोहना।
 मुज़फ्फरनगर-सहारनपुर के लिए स्टेट हाइवे 59 डेढ़ वर्ष पहले बनकर करीब पूरा हो चुका था। जिसके बाद रोहाना में लगे टोल टैक्स पर भी वाहनों से वसूली शुरू हो गई थी।
लेकिन उसके बाद भी रोहाना का पुल आधार में लटका पड़ा हुआ है। जिस कारण रोहाना क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों के लोगो को बडी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


 उधर सहारनपुर की और से वाहन तेजी के साथ आते है। और रात के अंधेरे में आधार में लटके पुल के ऊपर चढ़ जाते है। जिससे पुल के बीच मे रखे पत्थर के स्लीपरों में टकराने के कारण हादसा घटित हो जाता है।


 वही मुज़फ्फरनगर की और से आने वाले वाहन भी तेजी के साथ आते है। लेकिन आधार में लटके पुल के कारण रोहाना में सड़क छोटी है और वाहनों का आवागमन अधिक है जिस कारण दुर्घटनाये अधिक होती है।


ताजा मामला आज शुक्रवार सवेरे का है जब एक ट्रक ने सफारी में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य दो गंभीर रुप से घायल हो गये। मृतक मुरादाबाद से चंडीगढ़ के लिए जा रहे थे।


Comments
Popular posts
जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न।
Image
नव विवाहिता ने पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से जान के खतरे की जताई आशंका
Image
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास क्या नागरिक संशोधन विधेयक संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है आइए जाने
मंसूरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता
Image
05 लाख की चोरी का खुलासा, 100%  बरामदगी व चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
Image