बिग ब्रेकिंग न्यूज मुजफ्फरनगर
*एसएसपी अभिषेक यादव का जलवा बरकरार,नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान,शराब माफियाओं की तोड़ी कमर*
*मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता,25000 के इनामी को करोड़ो की शराब के साथ किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपियों के पास से कंपनी के नकली होलमार्क व रैपर भी किए बरामद*
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आज उस समय क्राइम ब्रांच व थाना सिविल लाइन पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश चमन लाल पुत्र लख्मीचंद के साथ-साथ 3 शातिर अंतर राज्य शराब तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नकली शराब वेल लाखों रेफर होलोग्राम एवं अंग्रेजी में देसी शराब की बोतलों से ढक्कन बरामद किए हैं जिसके कारण अवैध शराब तैय्यार होने के बाद बाजारू कीमत में उत्तर प्रदेश सरकार को 2 करोड़ 90 लाख राजस्व की हानी पहुंचा रहे थे जिसे क्राइम ब्रांच मैं थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा बचाया गया।इनके अभी 3 साथी फरार हैं,जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जनपद में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सर्कुलर रोड पर शराब के एक टैंकर सहित तीन अंतर राज्य शराब तस्करों को किया गिरफ्तार 3 साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त चमनलाल ने पूछताछ मैं बताया कि वह अपने साथी मनोज कुमार थाना बड़ोत बागपत से बिना होलोग्राम रैपर की बोतलों में भरी हुई नकली शराब हरियाणा से मंगवाता था उसके बाद चमनलाल अपने एक अन्य साथी विजय कुमार निवासी विश्वास नगर जो शाहदरा दिल्ली से उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के नकली होलोग्राम वह बोतलों के ऊपर चिपकाने वाले नकली रैपर लेकर आता था जिसकी शाहदरा दिल्ली में प्रिंटिंग प्रेस भी है तथा एक अन्य साथी सुंदरलाल निवासी पटेल नगर दिल्ली जिसकी ढक्कन बनाने की फैक्ट्री है उससे नकली ढक्कन खरीद कर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नोएडा मेरठ मुजफ्फरनगर बागपत अलीगढ़ कासगंज बिजनौर मैनपुरी कानपुर मैं अन्य जनपदों के साथ-साथ दिल्ली हरियाणा उत्तरांचल मैं भारी मात्रा में नकली शराब रैपर होलोग्राम की सप्लाई भी करता था, इनकी पूरी टीम मिलकर नकली शराब पर नकली रैपर व नकली ढक्कन लगाकर बाजार में असली ब्रांड की कीमत में नकली शराब को बेचा करते थे।जो राजस्व को काफी नुकसान पहुँचा रहे थे।पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने भारी मात्रा में नकली शराब,नकली रैपर व नकली शराब के ढक्कन भी बरामद किए है।गिरफ्तार अभियुक्त चमनलाल पुत्र लक्ष्मीचंद पर पूर्व में भी दिल्ली शादर व शहर कोतवाली पर भी मुकदमे पंजिकर्त है ओर इस पर 25 हजार रुपये का भी इनाम धोषित है।
*पकड़े गए आरोपियों से एक केंटर,500 पेटी अवैध नकली शराब, एक लाख बारकोड, एक लाख मार्का देसी शराब की बोतल के रैपर, 60000 दिलदार मार का देसी शराब की बोतल के ढक्कन 50,000 मिस इंडिया देसी शराब की बोतल के रैपर, 4000 मैकडॉवेल शराब की बोतल के ढक्कन, 3000 रॉयल चैलेंजर शराब की बोतल के ढक्कन, हजारों की संख्या में कई ब्रांडेड कंपनी की शराब की बोतल के ढक्कन,एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद,एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस टीम को किया पुरष्कृत