अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह व आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने किया प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा

*अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह व आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने किया प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा*


*आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही लगभग 10 लाख की अवैध शराब,दवाइयां सहित ट्रक किया बरामद*


*इससे पूर्व भी कई बड़े एवं साहसिक कार्य को अंजाम दे चुका हैं जिला आबकारी विभाग*


 


मुजफ्फरनगर।
*जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से लाई जा रही शराब को बरामद करने में बड़ी सफ़लता प्राप्त की हैं*


*इससे पूर्व जिला आबकारी विभाग की  टीम ने पुलिस के साथ मिलकर करोड़ो रूपये की अवैध शराब बरामद की थी*


*तथा दूसरी सफलता में खतोली थानां क्षेत्र के अंतर्गत कई लाख की शराब अवैध फैक्ट्री से बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा था*


*आज इस बड़ी सफलता से निश्चित ही आबकारी विभाग का मनोबल तो बड़ा ही है तो वही लाखो रुपये के राजस्व हानि भी बची हैं*


*जिला आबकारी विभाग उदय प्रकाश के नेतत्व में यकीनन बेहतरीन एवं जांबाज कार्यप्रणाली का नमूना पेश कर रहा हैं*


आज कचहरी सभागार में पत्रकारो को गुडवर्क की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह व जिला अबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि  आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार व आबकारी निरीक्षक शैलेष कुमार द्वारा मय अधीनस्थ स्टाफ के द्वारा रॉड चैकिंग कराई जा रही थी तभी चेकिंग के दौरान रामपुर तिराहे की ओर से ट्रक संख्या u k 16 c a 0711 आता दिखाई दिया जिसपर ट्रक देखकर मुखबिर ने बताया कि यह वही ट्रक हैं जिसमे गैर प्रान्त की अवैध शराब दवाइयों के नीचे छिपाकर लाई जा रही हैं जिसपर आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक को चारों ओर से घेर कर रोक लिया और तलासी ली जिसमे पशु आहार दवाइयों के साथ 235 पेटी अवैध शराब रॉयल जनरल ब्राण्ड की दूसरे प्रान्त मदिरा फ़ॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश की शराब बरामद हुई तथा मौके से ट्रक चालक तहसीन पुत्र हफीज निवासी धानगढ़ पट्टी कुटेसरा थानां चरथावल जिला मुजफ्फरनगर  व रोहित पुत्र रमेश निवासी निवासी सिसौना थानां छपार जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया 


*तो वही आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि बरामद मंदिरा की उत्तर प्रदेश में बिक्री होने से लगभग 947000 राजस्व की हानि होती*


*आबकारी विभाग की मुस्तेद टीम के द्वारा बचाया गया जो एक सराहनीय एवं प्रशसनीय कार्य हैं*


*उक्त अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियमो एवं आ ईपी सी की संसुगत धाराओं में थानां सिविल लाइन मुजफ्फरनगर में अभियोग पंजिकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तो वही विशेष प्रवर्तन अभियान को द्रष्टिगत रखते हुए जनपद में आबकारी विभाग अवैध शराब का कारोबार करने वालो के यहा निरंतर छापेमारी एवं अभियान जारी रखें हुए है*


Comments
Popular posts
जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न।
Image
नव विवाहिता ने पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से जान के खतरे की जताई आशंका
Image
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास क्या नागरिक संशोधन विधेयक संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है आइए जाने
मंसूरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता
Image
05 लाख की चोरी का खुलासा, 100%  बरामदगी व चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
Image