ट्रैफिक नियमों के उलघन के मामलों में कोर्ट सख्त आर सी व  डी एल ने होने पर5 हज़ार का जुर्माना

ट्रैफिक नियमों के उलघन के मामलों में कोर्ट सख्त
आर सी व  डी एल ने होने पर5 हज़ार का जुर्माना
15 दिन के भीतर आर सी बनवाकर कोर्ट में दाखिल करने के आदेश
मुज़फ्फर नगर
कोर्ट टैफिक नियमों के उलघन के मामलों में सख्त होगई है  एक मामले में कोर्ट ने दी एल व आर सी ने होने पर 5 हज़ार का  जुर्माना  किया है और आदेश दिया कि 15 दिन में आर सी बनवाकर पेरतीं कोर्ट में जमा करेगा 
सी जे एम रविकांत यादव ने इस के अलावा डी एल ने होने पर दुपहिया वाहन मालिक पेर थाना रातेनपुरी।खातोली सिविल लाइन के मीनाक्षी चोक छपार इलाकों के चालान पेर तीन तीन हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है यह चालान  पहले किए गए थे एम रहमान


2


बिहारी में हत्या--दूसरा आरोपी ने क्या सरेंडर
4 अक्टूबर तक भेज न्यायिक हिरासत में जेल
 6 सितंबर को बिहारी में 12 वर्षीय बालक की गर्दन काटकर की थी हत्या
थाना सिखेड़ा के बिहारी ग्राम में  12 वर्षीय बालक की गरदान काटकर सिर अलग कर हत्या में दूसरे आरोपी हारून ने भी 0जलूस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर केरदया 
सी जे एम रविकांत यादव ने उसे 4 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजदिया है 
गत 14 सितंबर को पौलुस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामला खोल था जबकि दूसरा आरोपी हारून फरार घोषित हुवा था एम रहमान


Comments
Popular posts
जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न।
Image
नव विवाहिता ने पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से जान के खतरे की जताई आशंका
Image
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास क्या नागरिक संशोधन विधेयक संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है आइए जाने
मंसूरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता
Image
05 लाख की चोरी का खुलासा, 100%  बरामदगी व चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
Image