सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एआरटीओ विनीत मिश्रा ने काटे आधा सैकड़ों से ऊपर वाहनों के चालान

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एआरटीओ विनीत मिश्रा ने काटे आधा सैकड़ों से ऊपर वाहनों के चालान*


*सवारियों को छत पर बैठाकर ले जा रही मैजिक गाड़ी के खिलाफ़ की बड़ी कार्यवाही*


 


मुजफ्फरनगर।
*सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा द्वारा मुजफ्फरनगर क्षेत्र के अलग अलग रोडो पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया* 


*इस अभियान के तहत उन्होंने कई वाहनों के चालान काटे तथा वाहन स्वामियों को हिदायत भी दी* 


*कि भविष्य में यातायात के नियमों का पूरी तरह पालन करें तथा किसी भी कीमत पर उल्लंघन ना करें* 


*जान बहुत कीमती है तथा सड़क में दुर्घटना से मारे जाने वाले पर क्या गुजरती है इसका एहसास सभी को रखना चाहिए* 


*आज इसी क्रम में उनके द्वारा सीट बेल्ट व हेलमेट  आदि ना लगाम वालो के खिलाफ़ अभियान चलाकर वाहनों के स्वामियों के 70 चालान काटे गए*


*तो वही एक मेजिक गाड़ी की पर छत पर सवारी बैठा कर ले जा रहे मैजिक पर भी बड़ी कार्रवाई की गई*


*इससे सभी में वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा*


Comments
Popular posts
जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न।
Image
नव विवाहिता ने पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से जान के खतरे की जताई आशंका
Image
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास क्या नागरिक संशोधन विधेयक संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है आइए जाने
मंसूरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता
Image
05 लाख की चोरी का खुलासा, 100%  बरामदगी व चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
Image