सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल में किया गया, नुक्कड़ नाटिका का मंच*

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल में किया गया, नुक्कड़ नाटिका का मंच*


*मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस कुलदीप मीणा ने की शिरकत*


चरथावल/मुज़फ्फरनगर 


पोषण माह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का मंचन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथवाल में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी चरथावल श्री कुलदीप सिंह मीणा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात  कॉलेज की छात्राओं आकृति त्यागी, पायल पुण्डीर,शिवानी, अंकिता सैनी, प्राची शर्मा,कोमल,काजल आदि के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पर आधारित एक नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गयी। जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सालय में प्रसव के समय और गर्भावस्था के समय महिलाओं को कई सेवाएं प्रदान की जाती हैं जिसमें पोस्टिक आहार के लिए उचित धनराशि, 108 महिला एंबुलेंस आदि की सुविधाएं दी जाती हैं। इसके पश्चात छात्रों द्वारा स्वच्छता पर विशेष नाटक का मंचन किया गया। जिसमें उन्होंने गंदगी के कारण होने वाली मृत्यु पर नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता का संदेश दिया।कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने छात्र/छत्राओं को स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।


Comments
Popular posts
जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न।
Image
नव विवाहिता ने पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से जान के खतरे की जताई आशंका
Image
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास क्या नागरिक संशोधन विधेयक संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है आइए जाने
मंसूरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता
Image
05 लाख की चोरी का खुलासा, 100%  बरामदगी व चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
Image