महिला थाना पुलिस ने चलाया जबरदस्त वाहन चेंकिंग अभियान ओर काटे ईचालान
मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर आज थानाप्रभारी महिला मोनिका चौहान ने एस आई कुसुम भाटी व एस आई स्वदेष कुमार व सिपाही अमित चौधरी को साथ लेकर शहर के मालवीय चौक व अंसारी रॉड पर जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया
इस दौरान 5 वाहनों का बगैर हेल्मेट ई चालान किया गया
महिला थानाप्रभारी मोनिक चौहान ने वाहन स्वामियों को हिदायत भी देते हुए वाहन स्वामियों को कहा कि वह हेलमेट का प्रयोग करें व वहानों के कागजात पूरे करें तथा दूसरी ओर कुछ वाहन कर्मियों ने दिशा बदलकर भागते दिखाई दिए।
आज महिला थाना इंचार्ज मोनिका चौहान के नेतृत्व में शहर की मालवीय चोक व अंसारी रॉड के पास चेकिंग अभियान चलाया। दो पहिया वाहनों को चेक करने के साथ ही युवा बाइक सवारों की तलाशी भी ली गई,इस दौरान तीन सवारियां बैठाकर चलने वाले बाइक सवार दूसरे रास्तों से भागते दिखाई दिए।