चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने 25 हजारी बदमाश गौतस्कर को पीतल चखाकर किया गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर कमांडर अभिषेक यादव के नेतृत्व में मुज़फ्फरनगर पुलिस का इकबाल बुलंद करते चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह
मुज़फ्फरनगर कमांडर अभिषेक यादव के नेतृत्व में पांच मुठभेड़ में पांच बदमाशो को लंगड़ा कर चुके थानाध्यक्ष सूबे सिंह
घायल बदमाश पर दर्जनो मुकदमे,मौके से एक बाइक,तमंचा व कारतूस बरामद
चरथावल/मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर कमांडर अभिषेक यादव के आदेश पर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में एसआई संजय त्यागी व एसआई ज्ञानेंद्र सिंह,राहुल त्यागी,रघुराज सिंह,विकास शर्मा आदि पुलिस टीम के साथ बिरालसी चौकी पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को एक बाईक पर दो युवक थानाभवन की ओर से आते दिखायी दिए। पुलिस ने बाईक पर आए दोनो बाईक सवारों को रूकने का इशारा किया,लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाईक को बिरालसी नहर पर दौडा दीया। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी ईख के खेतों मे घुसकर कर फरार हो गया है। पुलिस ने बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से एक तमंचा,दो कारतूस,तीन खोखा व बाईक बरामद की। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम आले नबी उर्फ टुईया पुत्र अब्दुल हक निवासी निर्धना थाना चरथावल मुजफ्फरनगर बताया ।घायल बदमाश पर गौकशी के दर्जनो मुकदमें दर्ज है। मौके पर पहुंचे सीओ सदर धनन्जय सिंह कुशवाहा ने चरथावल थाना प्रभारी सुबे सिंह यादव व उनकी टीम की पीठ थपथपाते हुए पूरी टीम की सराहना की। पुलिस टीम में सुबेसिंह यादव,संजय त्यागी, आदि शामिल रहे।