*भोपा पुलिस का लगातार गुड़ वर्क जारी* *शराब तस्कर को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ़्तार

*भोपा/मुज़फ्फरनगर*



*भोपा पुलिस का लगातार गुड़ वर्क जारी*


*शराब तस्कर को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ़्तार*


*भारी मात्रा में अवैध शराब को कार से किया बरामद*


*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा अपराध की समाप्ति व क्षेत्र को अपराधियों से मुक्त करने के उद्देश्यों को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात नैपाल सिंह के आदेशों के अनुपालन व क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा के निर्देशन में व थाना प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के कुशल  नेतृत्व में भोपा पुलिस लगातार गुड़ वर्क जारी रखे हुवे है आज शुक्रवार की देर शाम उपनिरीक्षक संजय राणा मय कॉन्स्टेबल के हमराह भोपा गंग नहर पुल पर चेकिंग अभियान चलाए हुवे थी पुलिस ने हरिद्वार की ओर से आ रही इनोवा कार को रुकने का प्रयास किया तो कार सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर कार को सँकरी पटरी की ओर मोड़ दिया उपनिरीक्षक संजय राणा ने SHO भोपा को सूचना दी SHO भोपा मगनवीर सिंह गिल उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा,उपनिरीक्षक   बीर सिंह ने कार सवार बदमाशों को मुठभेड़ करते हुवे नहर पटरी पर घेर लिया बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में कॉन्स्टेबल मोहित भो घायल हो गया पुलिस ने बदमाशों की कार को घेरते हुवे एक बदमाश प्रवीण पुत्र धर्मपाल निवासी पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी राजेश निवासी हिसार हरियाणा व एक अज्ञात पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गये पुलिस ने इनोवा कार DL 4C A E 9935 को कब्ज़े में लेकर भारी मात्रा के अवैध शराब को बरामद किया*


*पुलिस अधीक्षक देहात नैपाल सिंह ने  बताया कि शराब तस्कर हरियाणा से अवैध शराब लाकर हरिद्वार आदि क्षेत्र में शराब की बिक्री को लेकर जा रहे थे फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गयी है शीघ्र फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा*


 *हाल ही में भोपा पुलिस ने मेरठ निवासी महिला दिव्यांशी हत्याकांड का खुलासा किया है व थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी, छछरोली में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा किया है*





Comments
Popular posts
जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न।
Image
नव विवाहिता ने पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से जान के खतरे की जताई आशंका
Image
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास क्या नागरिक संशोधन विधेयक संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन है आइए जाने
मंसूरपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता
Image
05 लाख की चोरी का खुलासा, 100%  बरामदगी व चोरी की पिकअप व 14 टायरा ट्रक सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
Image